Edited By Seema Sharma,Updated: 13 Jun, 2020 11:43 AM
![two lizards got hugs video viral on social media](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_6image_11_38_597137613lizrd-ll.jpg)
श धीर-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। दुकानें, शॉपिंग मॉल और रेस्त्रांभी खुल गए हैं ऐसे में लोगों का मिलना-जुलना भी शुरू हो गया है। इंसानों की बात तो अलग जीव-जंतु भी शायद लॉकडाउन खुलने का मतलब समझ गए हैं। सोशल मीडिया पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने ऐसा ही...
नेशनल डेस्कः देश धीर-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। दुकानें, शॉपिंग मॉल और रेस्त्रांभी खुल गए हैं ऐसे में लोगों का मिलना-जुलना भी शुरू हो गया है। इंसानों की बात तो अलग जीव-जंतु भी शायद लॉकडाउन खुलने का मतलब समझ गए हैं। सोशल मीडिया पर आईपीएस दीपांशु काबरा ने ऐसा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है। आईपीएस दीपांशु ने इस वीडियों के साथ कैप्शन दिया- ‘तीन महीने के लॉकडाउन के बाद अपने बेस्ट फ्रेंड से मुलाकात।’
दरअसल शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दो बड़े साइज की छिपकलियां सड़क किनारे एक-दूसरे को कस कर गले मिल रही हैं। जैसे दो लोग आपस में गले मिलते हैं, वैसे ही इन छिपकलियों ने एक-दूसरे को बाहों में भरा हुआ है। इन छिपकलियों के पास से कई लोग गुजर रहे हैं लेकिन ये बेखौफ एक-दूसरे के साथ चिपकी रहीं। कई लोगों ने तो इनकी वीडियो भी बनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि अपने पुराने दोस्तों की याद आ गई तो किसी ने कमेंट किया-ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लॉकडाउन के बाद हम में से कुछ लोग भी ऐसा ही करेंगे।