mahakumb

अमेरिका में ट्रैक्टर-ट्रेलर पर 10.5 मिलियन डॉलर की ड्रग्स ले जा रहे 2 भारतीय गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 03 Aug, 2024 12:05 PM

two men arrested for drug distribution in us

अमेरिका में दो भारतीय नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों  सिमरनजीत सिंह (28) और गुसिमरत सिंह (19) को  29 जुलाई 2024 को...

बोस्टनः अमेरिका में दो भारतीय नागरिकों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों  सिमरनजीत सिंह (28) और गुसिमरत सिंह (19) को  29 जुलाई 2024 को मैसाचुसेट्स में बड़ी मात्रा में ड्रग्स वितरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि दोनों पर नियंत्रित पदार्थों के वितरण और रखने की साजिश का आरोप लगाया गया है। जांच से पता चला कि कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक ड्रग-तस्करी संगठन (DTO) बोस्टन में मेथमफेटामाइन और अन्य ड्रग्स भेजने की योजना बना रहा था।

 

अंडरकवर एजेंटों ने DTO सदस्य के साथ 32 किलोग्राम (65 पाउंड) मेथमफेटामाइन खरीदने की बातचीत की। यह लेन-देन 29 जुलाई को एंडोवर, मैसाचुसेट्स में हुआ, जहां सिमरनजीत सिंह और गुसिमरत सिंह द्वारा चलाई गई सफेद ट्रैक्टर-ट्रेलर ने मेथमफेटामाइन की डिलीवरी की। जैसे ही ड्रग्स की डिलीवरी हुई, दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

 

ट्रैक्टर-ट्रेलर की तलाशी के दौरान 40  किलोग्राम से अधिक कोकीन मिला, जिसकी कीमत $10.5 मिलियन से अधिक है। कार्यकारी अमेरिकी अटॉर्नी जोशुआ एस. लेवी ने कहा, "इस बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती हमारे समुदायों की सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है।"इस आरोप में अधिकतम 20 साल की जेल, जीवन पर्यंत निगरानी, और $1,000,000 तक का जुर्माना हो सकता है। मामले की जांच नार्कोटिक्स एंड मनी लॉन्डरिंग यूनिट के सहायक अमेरिकी अटॉर्नी स्टीव हासिंक कर रहे हैं, जिनकी सहायता कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने की है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!