Edited By Yaspal,Updated: 01 Nov, 2024 07:19 PM
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर रील बनाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में इकदिल रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पर रील बनाते समय एक ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इकदिल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भीमसेन ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर-टूंडला मंडल में इकदिल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह रेल पटरी पर मोबाइल से रील बनाते समय हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हिरनपुर गांव के अनुज कुमार (20) एवं रंजीत कुमार (16) की मौत हो गई। वे दोनों शौच के लिए गए थे।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में दोनों ही बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो कर कट गए और वहां आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस और ग्रामीणों सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों की पहचान परिवार वालों ने मौके पर पड़ी चप्पलें देख कर की। इस घटना से दिवाली पर पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया गया कि दोनों अहमदाबाद में रंगाई-पुताई का काम करते थे और दिवाली त्योहार मनाने घर पर आये हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।