नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित

Edited By Archna Sethi,Updated: 19 Mar, 2025 08:18 PM

two teachers suspended for cheating

नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित

 

चंडीगढ़, 19 मार्च:(अर्चना सेठी) 
पंजाब में शिक्षा के स्तर को बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरदासपुर स्थित सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) - परीक्षा केंद्र 241251 में 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल में संलिप्त पाए गए सुपरिटेंडेंट और इनविजीलेटर (निगरान शिक्षक) को निलंबित कर दिया है।यह कड़ी कार्रवाई पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की गई है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वाड टीमों ने गुरदासपुर के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन का खुलासा किया है। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को हुई 10वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड ने पाया कि निगरानी शिक्षक किरणदीप कौर (हिंदी  शिक्षिका) को अपने मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नों के उत्तर मंगवा रही थी। यह स्पष्ट रूप से परीक्षा प्रणाली का उल्लंघन था, और यह परीक्षा केंद्र के सुपरिटेंडेंट अश्विनी कुमार (लेक्चरर) की लापरवाही के कारण संभव हुआ, जिसने परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल लाने की अनुमति दी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, "हमारी सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता एवं पवित्रता बनाए रखने के अपने मिशन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे कदाचार और अनियमितताओं को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।

इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान वे गुरदासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को रिपोर्ट करेंगे, जहां उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अतिरिक्त विशेष टीमें गठित की जाएं और फ्लाइंग स्क्वाड की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी अनुचित गतिविधियों का पूरी तरह से उन्मूलन किया जा सके और परीक्षाओं को पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके।

शिक्षा मंत्री बैंस ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार एक ऐसा शैक्षिक माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां केवल योग्यता ही सफलता का निर्धारण करेगी।" उन्होंने दोहराया कि इस सिद्धांत से किसी भी तरह से भटकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!