Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Mar, 2025 10:17 AM

रविवार सुबह जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया, जिससे अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बावजूद विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य...
नेशनल डेस्क. रविवार सुबह जयपुर से चेन्नई आ रहे एक विमान का टायर हवाई अड्डे पर उतरने से पहले फट गया, जिससे अधिकारियों को इसे आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बावजूद विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पायलट को विमान का टायर फटने का आभास हवाई अड्डे पर लैंडिंग से पहले हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। पायलट द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विमान को सुरक्षित तरीके से आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतारने के सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया।
विमान के उतरने के बाद इसका निरीक्षण किया गया, जिसमें पहिया नंबर-2 को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाया गया। इसके बाएं हिस्से से अंदर की ओर से कई टुकड़े बाहर आ रहे थे। हालांकि, इस घटना में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गए।