Edited By Tanuja,Updated: 16 Feb, 2025 11:45 AM
![uae just made travel to country easier than ever for indians](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_44_200447046uae-ll.jpg)
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल (VoA) नीति का विस्तार किया है। 13 फरवरी 2025 से लागू इस नई नीति के तहत...
Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल (VoA) नीति का विस्तार किया है। 13 फरवरी 2025 से लागू इस नई नीति के तहत, भारतीय यात्री अब छह और देशों के वैध वीजा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड के आधार पर यूएई में वीजा ऑन अराइवल प्राप्त कर सकते हैं। अब सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के वैध वीजा धारक भारतीय नागरिक UAE में प्रवेश कर सकते हैं। इससे पहले, यह सुविधा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), यूरोपीय संघ (EU) के देशों और यूनाइटेड किंगडम (UK) के वीजा धारकों को ही उपलब्ध थी। UAE अपने विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और कारोबारी माहौल के साथ भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बना हुआ है। इस नई नीति से भारत और UAE के बीच यात्रा और व्यवसाय के अवसरों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।
UAE में वीजा-ऑन-अराइवल प्राप्त करने के लिए भारतीय यात्रियों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी
योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria)
- यात्रियों के पास कम से कम 6 महीने के लिए वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।
- यात्री के पास सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, अमेरिका, यूके या यूरोपीय संघ के किसी भी देश का वैध वीजा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड होना चाहिए।
- आगमन पर UAE के आव्रजन (Immigration) चेकपॉइंट पर निर्धारित वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा।
वीजा शुल्क और अवधि (Visa Fees & Duration)
UAE सरकार ने इस सुविधा के तहत वीजा शुल्क और उसकी अवधि को स्पष्ट किया है
- 14 दिन का वीजा: 100 दिरहम (Dh) (लगभग ₹2,270)
- 14 दिन की अवधि बढ़ाने का शुल्क: 250 दिरहम (लगभग ₹5,670)
- 60 दिन का वीजा: 250 दिरहम (लगभग ₹5,670)
UAE की फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स और पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) के महानिदेशक मेजर जनरल सुहैल सईद अल खैली ने इस पहल को भारत और यूएई के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा बताया। खैली के अनुसार यह नीति भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाएगी। यह पर्यटन, निवास और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देगी। UAE को एक वैश्विक वित्तीय, पर्यटन और आर्थिक केंद्र के रूप में और अधिक आकर्षक बनाएगी। भारतीय नागरिकों को व्यापार, निवेश और स्टार्टअप के लिए अधिक अवसर प्रदान करेगी।