mahakumb

उदयपुर में धारा 144 लागू, स्कूल में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने सहपाठी पर किया चाकू से हमला, बिगड़ा सांप्रदायिक माहौल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Aug, 2024 06:48 PM

udaipur communal violence udaipur section 144

उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और कई जगहों पर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने इलाके में भारी...

नेशनल डेस्क: उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया और कई जगहों पर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, और शांति बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

तनाव के प्रमुख क्षेत्र चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर हैं, जहां बाजार बंद करवा कर विरोध प्रदर्शन किए गए।  इस दौरान कुछ लोगों ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी साथ ही एक मॉल में घूसकर भी तोड़-फोड़ किए जाने की बात सामने आई है. प्रशासन का दावा है कि फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  एहतियात के तौर पर इन इलाकों में भारी पुलिस तैनात हैं। 

घटना शुक्रवार सुबह सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर हुई, जब 10वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र देवराज का एमबी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!