Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Nov, 2024 07:21 PM
![uddhav thackeray targeted the shinde faction](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_19_21_19480142213-ll.jpg)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि क्या अब यह स्पष्ट हो गया है कि असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व कौन करता है - वह या उनके अलग हुए सहयोगी और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे।
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि क्या अब यह स्पष्ट हो गया है कि असली शिवसेना का प्रतिनिधित्व कौन करता है - वह या उनके अलग हुए सहयोगी और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे।
उद्धव ठाकरे, जिनकी सरकार 2022 में तब गिर गई थी जब शिंदे ने विद्रोह कर दिया था और शिवसेना में विभाजन हो गया था, ने इस सवाल का जवाब देते हुए शिंदे गुट पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "आपको (देवेंद्र) फडणवीस के अधीन काम करना होगा। पहले यह तय करें कि आपको कौन सा बंगला मिलेगा।" पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना के नाम और प्रतीक पर चल रहे कानूनी विवाद का भी जिक्र किया और अफसोस जताया कि यह मामला अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है।