Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Feb, 2025 02:31 PM
वायरल वीडियो में उदित नारायण लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 'टिप टिप बरसा' गाना गा रहे होते हैं। इस दौरान उनके फैंस उनसे मिलकर फोटो क्लिक कराने के लिए उनके पास आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फैन उनके पास आती है और फोटो क्लिक करवाने के बाद...
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण अपने हिट गानों के लिए हमेशा ही लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। वह सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के लिए कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं। लेकिन अब वह अपने एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एक महिला फैन को लिप किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सिंगर पर जमकर भड़क रहे हैं और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में उदित नारायण लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 'टिप टिप बरसा' गाना गा रहे होते हैं। इस दौरान उनके फैंस उनसे मिलकर फोटो क्लिक कराने के लिए उनके पास आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फैन उनके पास आती है और फोटो क्लिक करवाने के बाद जब वह विदा लेने के लिए जा रही होती है, तो सिंगर उसे गले लगाते हुए अचानक किस कर लेते हैं।
उदित नारायण की सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग उदित नारायण की इस हरकत को गलत मानते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे उनकी दीवानगी मानते हैं। इस पर उदित नारायण ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, "फैन्स बहुत दीवाने होते हैं और हम सभ्य लोग हैं, हम ऐसा नहीं करते। यह सब दीवानगी होती है। कुछ लोग अपना प्यार जाहिर करने के लिए ऐसा करते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।"
सिंगर ने यह भी कहा, "भीड़ में काफी लोग होते हैं और हमारे बॉडीगार्ड्स भी होते हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें एक मौका मिल रहा है, तो वे हाथ मिलाने या अपना प्यार दिखाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं। ऐसे मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।"