UGC का बड़ा फैसला, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी समेत 157 को घोषित किया डिफाल्टर

Edited By Radhika,Updated: 21 Jun, 2024 02:24 PM

ugc declared 157 including makhanlal chaturvedi university defaulters

UGC ने मध्य प्रदेश की 7 सरकारी यूनिवर्सिटीज़ को डिफॉल्टर बताया है। इसके साथ ही देश की अन्य 157 यूनिवर्सिटीज़ को भी डिफॉल्टर घोषित किया। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं।

नेशनल डेस्क: UGC ने मध्य प्रदेश की 7 सरकारी यूनिवर्सिटीज़ को डिफॉल्टर बताया है। इसके साथ ही देश की अन्य 157 यूनिवर्सिटीज़ को भी डिफॉल्टर घोषित किया। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। UGC का कहना है कि इस लिस्ट में आई यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया, जिसके चलते ये फैसला लिया गया।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि एमपी में UGC ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय(जबलपुर), मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय(जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि(जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विवि(ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) को डिफॉल्टर लिस्ट में डाला है।  

PunjabKesari

इसके अलावा बता दें कि आंध्र प्रदेश की 4, बिहार की 3, छत्तीसगढ़ की 5, दिल्ली की 1, गुजरात की 4, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4, कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4, पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!