Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Jan, 2025 07:58 PM
![ujjain maid made an obscene video of the owner](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_19_55_510984575madhyapradesh-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां के अलखधाम इलाके में रहने वाले एक ज्योतिषी को उनकी ही नौकरानी ने एक गंभीर साजिश के तहत ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपए ठग लिए। पुलिस के अनुसार, पिंकी गुप्ता नामक नौकरानी...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। यहां के अलखधाम इलाके में रहने वाले एक ज्योतिषी को उनकी ही नौकरानी ने एक गंभीर साजिश के तहत ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपए ठग लिए। पुलिस के अनुसार, पिंकी गुप्ता नामक नौकरानी ने अपने प्रेमी राहुल और अपने परिवार के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था।
नौकरानी ने बनाया अश्लील वीडियो
पुलिस ने बताया कि पिंकी ने अपने मालिक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकाया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद, बुजुर्ग ज्योतिषी को अपनी कीमती संपत्तियां, जैसे जमीन और आभूषण, बेचनी पड़ीं। जब ज्योतिषी के परिवारवालों को इस बारे में शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मां और बहन भी अपराध में शामिल
नीलगंगा और माधवनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पिंकी के घर पर छापा मारा। पुलिस ने पिंकी के घर से 45 लाख रुपए नकद और 55 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए। जांच में यह भी सामने आया कि पिंकी के साथ उसकी बहन रजनी और मां सजन बाई भी इस अपराध में शामिल थीं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पिंकी के प्रेमी राहुल मालवीय को भी गिरफ्तार किया गया है। राहुल एक ई-रिक्शा चालक है और पिंकी से उसकी दोस्ती के बाद यह षड्यंत्र रचा गया था। पुलिस ने राहुल के पास से डेढ़ लाख रुपए नकद और एक सोने की चेन बरामद की।
3 करोड़ रुपए ठगे
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिंकी और उसके साथी पिछले 2-3 सालों में ज्योतिषी से करीब 3 करोड़ रुपए ठग चुके थे। अब तक की जांच में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है।
नकदी और आभूषण बरामद
पुलिस ने पिंकी के पास से बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए। इसमें 40 लाख 24 हजार रुपए नकद, 5 सोने के हार, 2 सोने के मांग टीके, 3 सोने की चेन, 2 सोने के ब्रेसलेट, 2 सोने के मंगलसूत्र, सोने के टॉप्स और अन्य आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा पिंकी की बहन रजनी से 19 हजार रुपए नकद, 2 सोने के हार और अन्य आभूषण बरामद हुए। पिंकी की मां सजन बाई से 4 लाख 50 हजार रुपए नकद, चांदी के आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए। राहुल से डेढ़ लाख रुपए नकद और एक सोने की चेन भी मिली है।