Edited By Utsav Singh,Updated: 12 Jul, 2024 05:34 PM
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू- कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पर तीखा निशाना साधा है।
नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू- कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उमर और फारुख अब्दुल्ला भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं। वे जम्मू- कश्मीर में हुए विकास और शांति को स्वीकार किए बिना पाकिस्तान की ISI से जुड़ी भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं।
जम्मू- कश्मीर भाजपा के प्रभारी ने यह भी कहा कि उमर और फारुख अब्दुल्ला दोनों भारत में पाकिस्तान के राजदूत हैं।उन्होंने कहा कि दोनों नेता जम्मू-कश्मीर मेें विकास और शांति को स्वीकरा नहीं करने और पाकिस्तान से जुड़ी भावनाएं व्यक्त करने के लिए अक्सर देखे जाते है।
राष्ट्रीय महासचिव ने ये तक कह दिया कि दोनों नेताओं पर भारत में पाकिस्तान के राजदूत होने का ठप्पा लगा देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने कभी भी हमारे सशस्त्र बल के कार्यो और उनके बलिदान के प्रति कभी सम्मान नहीं दिखाया है, जो ISI के एजेंडे को विफल करने के लिए अथिक परिश्रम करते हैं। वो केवल मोदी सरकार की आलोचना करने का ताक देखते रहते है।