Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Aug, 2024 05:52 PM
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराधों के लिए कड़े कानून और तेज सुनवाई...
नेशनल डेस्क: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराधों के लिए कड़े कानून और तेज सुनवाई की जरूरत है।
रामदास आठवले, जो सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री हैं, ने शनिवार को कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रही है। आठवले ने कहा, “महिला डॉक्टर की मौत एक बहुत ही दर्दनाक घटना है। आरोपियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ भी आरोप लगे हैं। सीबीआई ने उनसे भी पूछताछ की है।
'भयानक घटनाओं को रोकने के लिए हमें कड़े कानून की जरूरत'
आठवले ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे गंभीर अपराध अक्सर होते रहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर में दो किंडरगार्टन छात्राओं का कथित यौन उत्पीड़न भी हुआ था। उन्होंने कहा, “इन भयानक घटनाओं को रोकने के लिए हमें कड़े कानून की जरूरत है और आरोपियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। सजा का समय छह महीने से एक साल के भीतर होना चाहिए।” महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए हैं और लोग न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं।
बता दें कि बीती 9 अगस्त को आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया था। वहीं, 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।