mahakumb

अनोखी शादी: घोड़े पर सवार दूल्हे के साथ 100 घुड़सवार, सड़क पर पैसों की बारिश

Edited By Radhika,Updated: 21 Jan, 2025 06:21 PM

unique wedding 100 horsemen accompany the groom on horseback

आज एक दूल्हा फैशन के उलट बग्गी या लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा। यह बारात वलसाड के पारडी तहसील में निकाली गई, जो चर्चा का कारण बन गई। बैलगाड़ी पर दूल्हा देखकर कन्यापक्ष हैरान रह गया।

नेशनल डेस्क: आज एक दूल्हा फैशन के उलट बग्गी या लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा। यह बारात वलसाड के पारडी तहसील में निकाली गई, जो चर्चा का कारण बन गई। बैलगाड़ी पर दूल्हा देखकर कन्यापक्ष हैरान रह गया। वहीं, सुरेंद्रनगर से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें हाइवे पर घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ 100 घुड़सवार नजर आ रहे हैं, जो सड़क पर पैसों की बारिश कर रहे थे।

<

>

एक बारात इस वक्त चर्चा में है। चोटिला के खरेडी गांव में दूल्हा महावीर सिंह ने क्षत्रिय परंपरा के अनुसार राजसी पहनावा पहनकर घोड़े पर सवार होकर बारात निकाली। जब दूल्हा अहमदाबाद-राजकोट हाइवे पर घोड़े पर सवार होकर निकला, तो लोग उसे देख कर हैरान रह गए। दूल्हे के साथ लगभग 100 घुड़सवार थे और हाइवे पर पैसों की बारिश भी की गई। इस दौरान लोग इसे देखने के लिए भीड़ में जमा हो गए।

बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा-

दूसरी शादी वलसाड में हुई, जहां दूल्हा लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा। वलसाड के पारडी तहसील में यह बैलगाड़ी वाली बारात चर्चा का विषय बन गई है। जब दूल्हा पारडी के परिया गांव के आधार ट्रस्ट हॉल में बैलगाड़ी में पहुंचा, तो लड़की वाले हैरान रह गए। कहा जा रहा है कि वरपक्ष ने बैल और गौवंश के संरक्षण का संदेश देने के लिए ऐसा किया। इन दोनों शादियों के बारे में इलाके में हर जगह बात हो रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!