यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन की हत्या, New York में होटल के बाहर मारी गोली

Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Dec, 2024 09:37 PM

united healthcare ceo brian thompson murdered

‘यूनाइटेड हेल्थकेयर' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार सुबह मैनहट्टन शहर स्थित एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम का उल्लेख नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

इंटरनेशनल डेस्क : ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर' के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार सुबह मैनहट्टन शहर स्थित एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम का उल्लेख नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। वहीं, पुलिस ने मृतक की पहचान सार्वजनिक किए बिना बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को हिल्टन के बाहर सुबह करीब 6:45 बजे गोली मारी गई, उसके बाद हमलावर फरार हो गया।

पुलिस ने कहा कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक' की बीमा शाखा ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर' की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी। थॉम्पसन तीन वर्षों से अधिक समय से सीईओ के पद पर कार्यरत थे जबकि वह 2004 से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!