Edited By Radhika,Updated: 24 Jan, 2025 04:31 PM
बीते दिनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित एक स्कूल का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रिंसिपल और एक महिला टीचर अशोभनीय अवस्था में देखे गए। अब इस घटना से जोड़कर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है।
Fact check by boom
नेशनल डेस्क: बीते दिनों राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित एक स्कूल का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें प्रिंसिपल और एक महिला टीचर अशोभनीय अवस्था में देखे गए। अब इस घटना से जोड़कर एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स तस्वीर में दिख रही महिला को राजस्थान की लेडी टीचर बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं। बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर राजस्थान की महिला टीचर की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की एक डिजिटल क्रिएटर मिनी गोलछा की है। एक्स पर एक यूजर ने वायरल फुटेज के स्क्रीनशॉट के साथ चित्तौड़गढ़ की महिला टीचर के दावे से यह तस्वीर शेयर की है।
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने भी महिला की तस्वीर के साथ यही दावा किया।
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर महिला टीचर की नहीं है एक्स पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमें राजस्थान के स्थानीय पत्रकार अवधेश पारीक का एक पोस्ट मिला। पोस्ट में उन्होंने वायरल तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान मध्य प्रदेश की यूट्यूबर मिनी गोलछा के रूप में की थी।
यहां से हिंट लेकर हमने मिनी गोलछा के सोशल मीडिया हैंडल्स की तलाश की। हमें इंस्टाग्राम पर minigolchha नाम का एक अकाउंट मिला। इस अकाउंट पर हमें वायरल तस्वीर भी मिली, जो एक नवंबर 2024 को पोस्ट की गई थी।
मिनी के इंस्टाग्राम पर इसी गेटअप में कई रील्स भी अपलोड किए गए हैं। उन्होंने दिवाली के मौके पर यह तस्वीरें शेयर की थीं। उनके फेसबुक पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, मिनी मध्य प्रदेश की एक यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर हैं। मिनी ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरी पर वायरल दावे के संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में मिनी ने कहा, "मेरी तस्वीर का मिसयूज किया जा रहा है। लोग अपने व्यूज बढ़ाने के लिए ये कर रहे हैं। मैंने इसपर एक्शन लिया है। मैंने पुलिस और साइबर में इसकी शिकायत की है।"
<
>
इससे साफ है कि मिनी की तस्वीर को गलत तरीके से राजस्थान की लेडी टीचर का बताया जा रहा है। बूम ने मिनी गोलछा से भी संपर्क किया है. जवाब आने पर लेख को अपडेट कर दिया जाएगा। क्या है राजस्थान की लेडी टीचर वाला मामला कुछ दिन पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित एक सरकारी स्कूल का फुटेज सामने आया। इसमें प्रिंसिपल और महिला टीचर अशोभनीय हरकत करते देखे गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल और महिला टीचर को अश्लील हरकतें करते देखा था जिसकी शिकायत उन्होंने पैरंट्स से भी की। पैरंट्स शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पैरंट्स ने स्कूल स्टाफ की मदद से प्रिंसिपल के कमरे में हिडन कैमरे लगवा दिए, जिसमें उनकी यह गतिविधि रिकॉर्ड हो गई। मामला सामने आने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया और उनसे जवाब मांगा गया। जवाब ना मिलने पर अब दोनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रुप से क्विट हिंदी द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)