असुरक्षित दिल्ली बड़ा मुद्दा बना, अमित शाह से केजरीवाल के सख्त सवाल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Dec, 2024 08:54 PM

unsafe delhi becomes a big issue kejriwal s tough questions to amit shah

दिल्ली में राजनीतिक शह-मात का खेल चल रहा है। दिल्ली असुरक्षित है- महिलाओं के लिए, बच्चे-बुजुर्गों के लिए, आम नागरिकों के लिए। मगर, जिम्मेदार कौन है? अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे हैं कि एक काम दिल्ली की सुरक्षा का है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के...

नेशनल डेस्क : दिल्ली में राजनीतिक शह-मात का खेल चल रहा है। दिल्ली असुरक्षित है- महिलाओं के लिए, बच्चे-बुजुर्गों के लिए, आम नागरिकों के लिए। मगर, जिम्मेदार कौन है? अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे हैं कि एक काम दिल्ली की सुरक्षा का है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पास, वह भी वे ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। तथ्यों के साथ इस हमले का जवाब बीजेपी को नहीं सूझ रहा था। जवाब लेकर आई बीजेपी। उसकी मीडिया सेल ने खूब मेहनत भी की। आप विधायक नरेश बाल्यान की गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत का ऑडियो प्रचारित-प्रसारित किया। संदेश दिया कि गैंगस्टर से आम आदमी पार्टी की मिलीभगत है। फिर, रातों रात दिल्ली पुलिस ने आप विधायक को गिरफ्तार कर लिया। मगर, चंद घंटे में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पूरे नैरेटिव का पर्दाफाश कर दिया और बाजी ही पलट कर रख दी।

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में साफ तौर पर कहा कि 30 नवंबर को जो हमला मुझ पर हुआ और मेरे विधायक की गिरफ्तारी हुई, इससे पता चलता है कि अमित शाह वास्तव में हमलावर और गैंगस्टर के साथ हैं। दरअसल दिल्ली में सुरक्षा के सवाल पर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी व्हिसिल ब्लोअर बनी हुई है। पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार तथ्यों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोल रहे हैं जिनके हाथों में दिल्ली की कानून-व्यवस्था है। इस हमले का जवाब देना बीजेपी के लिए मुश्किल हो रहा है।

इस बीच 30 नवंबर को घटी दो घटनाओं ने अरविंद केजरीवाल के दावे और दिल्ली में बदतर कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। एक घटना है स्वयं अरविंद केजरीवाल पर हमला। और, दूसरी घटना है आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी। आप आश्चर्य करेंगे गिरफ्तारी कानून-व्यवस्था की पोल कैसे खोल सकती है! लेकिन, ये सच है जिसे समझने की जरूरत है।

पलट दीकेजरीवाल ने बीजेपी की बनी-बनाई थ्योरी 

नरेश बाल्यान और हिस्ट्रीशीटर फरार अभियुक्त कपिल सांगवान के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत इन दिनों मीडिया में वायरल है। जाहिर है वायरल करने वाली शक्तियां राजनीतिक हैं और यह साबित करना चाहती हैं कि विधायक और अपराधी के बीच सांठगांठ है। मगर, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुलासा कर पूरी कहानी ही उलट दी है। केजरीवाल ने विधायक नरेश बाल्यान की उन चिट्ठियों को सार्वजनिक किया है जो मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस को समय-समय पर भेजे गए थे। 

कहानी खुलकर यह सामने आयी है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान चाहता था कि विधायक नरेश बाल्यान उसके लिए उगाही करे। ऐसा नहीं करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी। परिवार के लोग कहां रहते हैं, कहां पढ़ते हैं आदि सूचनाएं मालूमात कर नरेश बाल्यान को गंभीर धमकी दी गयी। इस बारे में लिखित शिकायत मिलने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने कभी जांच करने या गैंगस्टर को गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं समझी। अब जबकि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सुरक्षा का मुद्दा केंद्रीय मुद्दा बन गया है तो दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृहमंत्रालय के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।

अमित शाह पर केजरीवाल का सीधा हमला

आम आदमी पार्टी यह कह रही है कि दिल्ली किसी के लिए महफूज नहीं रह गयी है और इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं जिनके हाथ में दिल्ली पुलिस है। ताजा घटनाक्रम को लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाली कार्रवाई आम आदमी पार्टी बता रही है। उसका कहना है कि अपराधी पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है उल्टे शिकायत करने वाले को जेल में डाल रही है। यहां तक कि दिल्ली की सुरक्षा का मुद्दा उठाने की सजा अरविंद केजरीवाल पर हमला कराकर दिया जा रहा है ताकि आवाज़ ही खामोश हो जाए। 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का दावा है कि मुझ पर हमला और मेरे विधायक को गिरफ्तार करके केंद्रीय गृहमंत्री ने कई संदेश दिए हैं- 

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीधा संदेश दिया है कि अगर तुम्हारे साथ कुछ भी होता है और कंप्लेन की तो तुम पर हमला भी किया जा सकता है, तुम्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। कंप्लेन करने की हिम्मत मत करना।
  • गैंगस्टर को संदेश दिया है कि मैं हूं। तुम्हें बचाने के लिए। चिंता मत करना। कोई कंप्लेन करे तो कंप्लेन करने वाले की ऐसी-तैसी कर देना।

अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री को खुली चुनौती है कि 

  • आपमें अगर हिम्मत है तो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करके दिखलाएं।
  • दिल्ली में जो मर्डर कर रहे हैं, बलात्कार कर रहे हैं, अपराधी घूम रहे हैं उनको गिरफ्तार करके दिखाएं।
  • मेरे ऊपर हमला कराने से, मेरे एमएलए को गिरफ्तार कराने से 
  • क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी, क्या दिल्ली के बिजनेस मैन सुरक्षित हो जाएंगे
  • क्या दिल्ली के नागरिक, सीनियर सिटिजन सुरक्षित हो जाएंगे?

गैंगस्टर को गिरफ्तार क्यों नहीं करते?

अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि दिल्ली के अंदर जो अपराधी घूम रहे हैं, बलात्कारी घूम रहे हैं उनको गिरफ्तार करिए। मेरे ऊपर हमला कराने से, मेरे एमएलए को गिरफ्तार कराने से क्या दिल्ली की जनता सुरक्षित हो जाएगी? उन्होंने अपने ऊपर हमला करने वाले को बीजेपी का मेम्बर भी बताया है। अपराध की दर में दिल्ली देश में नंबर वन है। महिलाओं-बच्चों के साथ अपराध में भी दिल्ली अव्वल है। गैंगस्टर दिल्ली में खुलेआम सक्रिय हैं। लॉरेंस बिश्नोई का खास तौर से अरविंद केजरीवाल जिक्र करते हैं जो साबरमती जेल से देश और दुनिया में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। केजरीवाल जब कहते हैं कि बीते दो-तीन सालों से संगठित अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं और दिल्ली महफूज नहीं रह गयी हैं तो वे अपराध को चुनावी राजनीति से भी जोड़ते नज़र आते हैं। 

सवाल ये उठता है कि आखिर अपराधियों और गैंगस्टर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? अमित शाह की पुलिस जिस तरीके से गैंगस्टर से सांठगांठ को आम आदमी पार्टी के विधायक से जोड़ने की कोशिश कर रही है कहां यह ध्यान भटकाने की कोशिश तो नहीं है? अरविंद केजरीवाल ने जो सवाल उठाए हैं उसका मतलब तो ये है कि गैंगस्टर को केंद्रीय सत्ता का ही संरक्षण मिला हुआ है। सच्चाई चाहे जो हो मगर इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता कि दिल्ली में अपराध बढ़े हैं, आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधी व गैंगस्टर बेहद सुरक्षित होकर अपने संगठित गिरोह का संचालन कर रहे हैं। -रंजन कुमार (वरिष्ठ पत्रकार)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!