Edited By Yaspal,Updated: 03 Sep, 2024 10:33 PM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद खून से सने चाकू के साथ थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी और खुद खून से सने चाकू के साथ थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम दहिया ने बताया कि सुनगढ़ी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चिड़ियादाह गांव के रहने वाले राजाराम ने अपने पुत्र राम प्रताप (29) की घर में चाकू मारकर हत्या कर दी। एएसपी ने बताया कि घटना के बाद राजाराम हत्या में इस्तेमाल खून से सने चाकू के साथ आत्मसमर्पण करने के लिए खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को हत्या की जानकारी दी। सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस के अनुसार एक महीने पहले राम प्रताप की पत्नी की अपने ससुर राजाराम से कहासुनी हुई थी। इसके बाद राजाराम घर से चला गया था। वह मंगलवार को फिर अपने पुत्र राम प्रताप के घर पहुंचा, जिस पर राम प्रताप ने विरोध जताया। इस दौरान पिता पुत्र में कहासुनी हो गई और आवेश में आकर राजाराम ने अपने पुत्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक राम प्रताप की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हत्यारा ससुर राजाराम उस पर भी चाकू से हमला करने के लिए दौड़ा था और उसके बाल पकड़कर भी खींचे थे। उसने हाथ जोड़कर अपनी जान बचाई। उसने तहरीर में बताया कि वह चिल्लाती रही पर कोई भी बचाने नहीं आया और उसका ससुर उसके पति को चाकू से तब तक गोदता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।