Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Mar, 2025 09:20 AM

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार तड़के (सुबह) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुई। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी का नाम लजार मसीह है जो पंजाब...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार तड़के (सुबह) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुई। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी का नाम लजार मसीह है जो पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा।
कौन है लजार मसीह और किसके लिए करता था काम?
यूपी एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने बताया कि लजार मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। यह आतंकवादी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के गुर्गों के सीधे संपर्क में था और उनके इशारे पर काम कर रहा था।
आतंकवादी के पास से क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने लजार मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इनमें शामिल हैं:
➤ तीन सक्रिय हथगोले
➤ दो सक्रिय डेटोनेटर
➤ एक विदेशी पिस्टल
➤ 13 विदेशी कारतूस
➤ सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर
➤ गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड
➤ बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन
यह भी पढ़ें: Good News: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट! भारत में जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
जेल से फरार हो चुका है यह आतंकवादी
एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि 24 सितंबर 2024 को यह आतंकी पंजाब में न्यायिक हिरासत (जेल) से भाग गया था। इसके बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर इसे धर दबोचा।
BKI के दो अन्य आतंकवादी पहले ही गिरफ्तार
इससे पहले 23 फरवरी 2024 को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे।
गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम हैं:
➤ जगदीश सिंह उर्फ जग्गा
➤ शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ
इनका मकसद पंजाब में टारगेट किलिंग (सुनियोजित हत्याएं) करना था।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
➤ पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लजार मसीह किन-किन लोगों के संपर्क में था।
➤ इस आतंकी के पीछे कौन-कौन लोग थे और इसकी साजिश का मकसद क्या था इसकी भी जांच चल रही है।
➤ यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से BKI के आतंकवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।
इस ऑपरेशन से साफ है कि भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की यह एक और बड़ी सफलता है।