Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Nov, 2024 10:39 AM
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर हुआ। ब्रजभूषण दूबे और उनका बेटा कृष्णा उर्फ राजा दूबे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे,...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर हुआ। ब्रजभूषण दूबे और उनका बेटा कृष्णा उर्फ राजा दूबे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे, जब उनका वाहन ओवरटेक करने के प्रयास में एक ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और ब्रजभूषण दूबे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
सीओ आशीष नागर ने बताया कि ब्रजभूषण दूबे बस्ती जिले के पैकौली थाना क्षेत्र के सुरेखा खास गांव के निवासी थे। गुरुवार रात करीब 12:30 बजे यह दुर्घटना हुई। कृष्णा कार चला रहे थे और वे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे, जब उनकी कार रोजा गांव के पास चीनी मिल के नजदीक एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान कार दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे के बाद कृष्णा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ब्रजभूषण दूबे और उनके बेटे कृष्णा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने ब्रजभूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, कृष्णा की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।