UP: बाराबंकी में स्कूल में प्रार्थना के दौरान गिरा छज्जा, 40 छात्र घायल, 5 की हालत गंभीर

Edited By Yaspal,Updated: 24 Aug, 2024 09:50 AM

up balcony collapsed during prayer in a school in barabanki

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से संचालित एक निजी स्कूल में शुक्रवार की सुबह पहली मंजिल का छज्जा गिर जाने से करीब 40 बच्चे मलबे के साथ ही 15 फुट नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गए

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में अवध एकेडमी के नाम से संचालित एक निजी स्कूल में शुक्रवार की सुबह पहली मंजिल का छज्जा गिर जाने से करीब 40 बच्चे मलबे के साथ ही 15 फुट नीचे जमीन पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अवध एकेडमी स्कूल में बच्चों की परीक्षा होनी थी। इसी दौरान छज्जा पर एक साथ कई बच्चे आ गए। दबाव से छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में 40 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एसपी ने बताया कि इस हादसे की वजह की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ''जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' अधिकारी ने कहा कि ''स्कूल की मान्यता 10 वीं तक है, लेकिन संचालन 12 वीं तक किया जा रहा है।''

पुलिस के अनुसार अवध एकेडमी स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं। कुछ कक्षाएं ग्राउंड फ्लोर और कुछ फर्स्ट फ्लोर पर चलती हैं। पहली मंजिल से नीचे आने का रास्ता छज्जा से होकर गुजरता है। शुक्रवार को सुबह करीब आठ बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के उपरोक्त विद्यालय में यह हादसा हुआ और अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना के लिए छज्जे की बगल की सीढ़ी से उतर रहे थे। कई बच्चे मलबे में दब गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को स्कूल से 300 मीटर दूर जहांगीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंचा।

एक बच्चे के अभिभावक अनिल कुमार ने बताया ‘‘ मेरा बच्चा अवध एकेडमी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। आज उसकी परीक्षा थी, सुबह वह घर से स्कूल गया। कुछ समय बाद ही फोन आया कि स्कूल का छज्जा गिर गया है। घटना में बच्चे घायल हो गए हैं। स्कूल पहुंच कर मैंने देखा कि मेरा बेटा सुरक्षित है, लेकिन हादसे में कई बच्चे गंभीर घायल हुए हैं। बेटे ने बताया कि प्रार्थना करने के लिए सभी लोग जा रहे थे। अचानक स्कूल की पहली मंजिल का छज्जा गिर गया।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!