Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 12:32 PM
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव में एक शादी के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया। एक युवक जो सीतापुर से शादी करने आया था अपनी दुल्हन का इंतजार करता रह गया जबकि दुल्हन शादी के मंडप से अचानक बाथरूम में चली गई और दूल्हे को धोखा देकर शादी...
नेशनल डेस्क। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव में एक शादी के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया। एक युवक जो सीतापुर से शादी करने आया था अपनी दुल्हन का इंतजार करता रह गया जबकि दुल्हन शादी के मंडप से अचानक बाथरूम में चली गई और दूल्हे को धोखा देकर शादी का सामान और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई। वहीं दूल्हा वरमाला लेकर इंतजार करता रह गया।
कैसे हुआ धोखा?
जानकारी के अनुसार सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले कमलेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका था। घर की जिम्मेदारी संभालने और बच्चों की देखभाल के लिए वह फिर से शादी करना चाहते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात एक बिचौलिए से हुई जिसने उन्हें एक युवती से शादी कराने का वादा किया। बिचौलिए ने कमलेश को एक युवती का फोटो दिखाया जिसे उन्होंने पसंद किया और इसके बाद बिचौलिए ने 30 हजार रुपये लिए।
कुछ दिन बाद बिचौलिए ने कमलेश को बताया कि शादी पक्की हो गई है और गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहिया गांव स्थित शिव मंदिर में शादी का आयोजन किया गया। कमलेश ने शादी की तैयारियों में जुटते हुए अपनी दुल्हन को साज-श्रृंगार के सामान, नए कपड़े और ज्वेलरी दी।
यह भी पढ़ें: रतलाम में ई-स्कूटर में आग लगने से 11 वर्षीय बच्ची की मौत, 2 लोग घायल
जयमाला के दौरान हुआ धोखा
शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गईं और जयमाला की बारी आई। दूल्हा हाथ में वरमाला लेकर दुल्हन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान दुल्हन ने बाथरूम जाने की बात कही और फिर अचानक गायब हो गई। जब काफी समय तक दुल्हन नहीं लौटी तो दूल्हा उसकी तलाश में निकल पड़ा लेकिन तब तक दुल्हन गहनों और अन्य शादी के सामान के साथ फरार हो चुकी थी।
वहीं कमलेश और उसका परिवार दुल्हन को कस्बे में खोजते रहे मोबाइल पर उसकी फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस घटना से कमलेश को गहरा झटका लगा और वह पूरी तरह से परेशान हो गया।
पुलिस से शिकायत का इंतजार
इस मौके पर कमलेश ने बताया कि पुलिस को इस घटना की कोई शिकायत नहीं दी गई है। खजनी थाने के एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है तो पुलिस मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई करेगी।
वहीं यह घटना यह दर्शाती है कि धोखाधड़ी के मामलों में सावधानी जरूरी है खासकर जब लोग किसी बिचौलिए पर विश्वास करके रिश्ते में कदम रखते हैं।