Edited By Radhika,Updated: 06 Dec, 2024 04:57 PM
![up bus carrying 40 passengers collides with truck 8 dead 19 injured](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_16_57_036139224bus-ll.jpg)
कन्नौज जिले में औरैया सीमा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 अन्य घायल हो गए। शुक्रवार तड़के 40 यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई।
नेशनल डेस्क: कन्नौज जिले में औरैया सीमा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 अन्य घायल हो गए। शुक्रवार तड़के 40 यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बता दें कि यह हादसा सकरावा थाना क्षेत्र में हुआ।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा, "आज आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस और पानी के टैंकर की टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी... सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।"