Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Aug, 2024 08:48 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राज्य सरकार के अनुसार, बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति ने आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए ‘‘विकासात्मक प्रयासों'' की प्रशंसा...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राज्य सरकार के अनुसार, बैठक के दौरान उपराष्ट्रपति ने आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए ‘‘विकासात्मक प्रयासों'' की प्रशंसा की और कई क्षेत्रों में राज्य की प्रगति को सराहा।
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से आज नयी दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार!'' उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बैठक की एक तस्वीर साझा की। आदित्यनाथ बाद में गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।