UP: बरेली में फिर हुई रेल को डिरेल करने की साजिश, पटरी पर रखी लोहे की बेंच, लोकोपायलट की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

Edited By Yaspal,Updated: 16 Nov, 2024 11:21 PM

up conspiracy to derail train in bareilly again iron bench placed on track

उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे की दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खुराफातियों ने लोहे का गाटर और सीमेंट का खंभा रखकर ट्रेन गिराने की साजिश की हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी पलटने की साजिश फेल हो गई

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्वोत्तर रेलवे की दिबनापुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खुराफातियों ने लोहे का गाटर और सीमेंट का खंभा रखकर ट्रेन गिराने की साजिश की हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी पलटने की साजिश फेल हो गई। लोहे का गाटर सीमेंट का खंभा टकराने से मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे सेक्शन इंजीनियर ने अज्ञात लोगों पर थाना हाफिजगंज में रिपोटर् दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शनिवार रात जारी बयान में कहा कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में खुराफातियों ने ट्रेन पलटाने की पूरी साजिश कर रखी थी लेकिन हादसा होते होते बच गया। हाफिजगंज थाने में पूरे मामले की रिपोटर् दर्ज की गई है। पुलिस व रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जाँच कर रहे है।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल बरेली पीआरओ राजेंद्र सिंह ने शनिवार रात बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल में एक मालगाड़ी शुक्रवार रात पीलीभीत से बरेली आ रही थी, तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी। लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी सीमेंटेड बेंच को देख लिया और उसकी सतकर्ता के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने की पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।

राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि ट्रैक पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गाटर पड़ा हुआ था। ये अवरोधक अगर समय रहते नहीं हटाए गए होते, तो ट्रेवन पटरी से उतर सकती थी। रेलवे ट्रैक से अवरोधक हटाने और मरम्मत कार्य में लगभग दो घंटे का समय लगा। इस दौरान ट्रैक की स्थिति को पूरी तरह जांचा गया और सुनिश्चित किया गया कि आगे कोई और अवरोधक ना हो। इसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। सूचना ट्रेन ड्राइवर द्वारा सूचना रेल विभाग को दी गई। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे स्टाफ ने ट्रैक को साफ किया। करीब दो घंटे के प्रयास के बाद मालगाडी को रवाना किया गया। हालांकि घटना की वजह अन्य स्टेशनों पर खड़ी ट्रेनों को काफी देर से रवाना किया गया।

भोजीपुरा से पीलीभीत की ओर जा रही टीएसजी मालगाड़ी रात्रि सवा नौ बजे के समय सैंथल रेलवे स्टेशन के निकट डिबनापुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के गाटर से टकरा गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को वहीं रोक दिया। रेलवे ट्रैक को साफ करने के लगभग दो घंटे के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!