Breaking




Holi 2025: शुद्ध घी और विदेशी मेवों से बनी इस गोल्डन गुजिया का हर कोई हुआ दीवाना, कीमत उड़ा देगी होश

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 10:36 AM

up district gonda is selling special golden gujiya for rs 50000 per kg on holi

होली का त्योहार आनंद और उमंग का महापर्व है और इस बार इसका रंग बुधवार से ही देखने को मिलने लगा। त्योहार की शुभकामनाएं देने के साथ लोग गोल्डन गुजिया खाने और खिलाने के बारे में भी सोच रहे थे। गोल्डन गुजिया के बारे में लोगों के मन में खास उत्साह  और कई...

नेशनल डेस्क. होली का त्योहार आनंद और उमंग का महापर्व है और इस बार इसका रंग बुधवार से ही देखने को मिलने लगा। त्योहार की शुभकामनाएं देने के साथ लोग गोल्डन गुजिया खाने और खिलाने के बारे में भी सोच रहे थे। गोल्डन गुजिया के बारे में लोगों के मन में खास उत्साह  और कई लोग इसे खरीदने और अपने प्रियजनों को खिलाने के लिए दुकानों पर पहुंचे।

गोल्डन गुजिया की कीमत इतनी ज्यादा थी कि इसकी चर्चा हर जगह हो रहा है। यह गुजिया 50 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, क्योंकि इसे 24 कैरेट सोने की भस्म, कश्मीरी केसर, इरानी पिस्ता और अन्य विदेशी मेवों से बनाया गया। एक गोल्डन गुजिया की कीमत 1300 रुपये है। लोग इसे खरीदने और देखने के लिए दुकानों पर परिवार सहित पहुंच रहे हैं।

होली के पर्व पर गुजिया का विशेष स्थान होता है और इस बार गोल्डन गुजिया के साथ-साथ शुगर फ्री गुजिया और मेवा मिक्स गुजिया भी चर्चा में हैं। मिठाई की दुकानों पर इन विशेष गुजिया के लिए खरीदारों की भीड़ लगी रही।

एक मिठाई दुकान के प्रबंधक शिवकांत चतुर्वेदी ने बताया कि उनके यहां गोल्डन गुजिया और चिलगोजा गुजिया भी उपलब्ध हैं। चिलगोजा गुजिया की कीमत 4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है। चिलगोजा में प्रोटीन, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स होते हैं, जिससे यह गुजिया पौष्टिक भी होती है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा शुद्ध देशी घी से बनी खोआ, अंजीर, सूजी, बूंदी, बेक्ड मावा-चाश्नी और मावा-बूंदी की गुजिया भी काफी पसंद की जा रही हैं। इस होली पर मिठाइयों का यह खास स्वाद और सोने से सजी गोल्डन गुजिया ने त्योहार के जश्न को और भी खास बना दिया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!