mahakumb

घर में सिर्फ पंखा और बल्ब... किसान को आया 7.33 करोड़ रुपए बिजली का बिल, परिवार में मचा हड़कंप

Edited By rajesh kumar,Updated: 04 Feb, 2025 02:04 PM

up farmer got electricity bill of rs 7 33 crore

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक किसान मोलहु को 7.33 करोड़ रुपए का बिजली बिल भेजा गया है, जिसे देखकर उनका माथा घूम गया। मोलहु का कहना है कि जितना बिल आया है, उनकी पूरी संपत्ति...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक किसान मोलहु को 7.33 करोड़ रुपए का बिजली बिल भेजा गया है, जिसे देखकर उनका माथा घूम गया। मोलहु का कहना है कि जितना बिल आया है, उनकी पूरी संपत्ति भी उतनी नहीं है, फिर वे इस बिल को कैसे चुका पाएंगे।

मोलहु बस्ती जिले के हरैया उपकेंद्र के रमया गांव के निवासी हैं। उन्होंने साल 2014 में 1 किलो वॉट का बिजली कनेक्शन लिया था। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिल 75 हजार रुपए आया था, लेकिन एक महीने बाद यह बिल अचानक 7 करोड़ 33 लाख रुपए का हो गया। मोलहु ने बताया कि यह बिल इतनी बड़ी राशि का आया है कि वह अपनी पूरी संपत्ति बेचकर भी इसे जमा नहीं कर सकते।
PunjabKesari
मोलहु के बेटे ने बताया कि जब गांव में बिजली विभाग के अधिकारी बिजली मीटर चेक करने आए थे, तो उनके रजिस्टर्ड नंबर से बिल चेक किया गया और बताया गया कि 7.33 करोड़ रुपए का बकाया है। जबकि पिछले महीने तक उनका बिल केवल 75 हजार रुपए का था। एक महीने में अचानक इतना बड़ा बिल आना उनके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाला था।

पत्नी की बिगड़ी तबीयत 
मोलहु की पत्नी को जब इस बारे में पता चला तो उनकी तबियत भी बिगड़ गई। किसान परिवार ने इस मुद्दे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। मोलहु ने कहा कि उनके घर में केवल पंखा और बल्ब चलते हैं, ऐसे में इतना बड़ा बिल आना समझ से परे है। वे इस बिल को भरने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

बिजली विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया
इस मामले पर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है। जल्द ही सही बिल जारी किया जाएगा और गलती को सुधारा जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!