mahakumb

कानपुर हादसे में गई पत्नी की जान... बेटी गंभीर रूप से घायल, जानें एक बेबस शख्स की दर्दभरी दास्तान

Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Aug, 2024 04:49 PM

up kanpur accident survivor girl mother died father shared emotional story

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक तेज रफ्तार कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने की घटना सामने आई है। इस कार को नाबालिग लड़का चला रहा था, जो स्कूल से छुट्टी लेकर घूमने के लिए निकला था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक तेज रफ्तार कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने की घटना सामने आई है। इस कार को नाबालिग लड़का चला रहा था, जो स्कूल से छुट्टी लेकर घूमने के लिए निकला था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

PunjabKesari
इस हादसे में स्कूटी सवार महिला भावना मिश्रा (42) की मौत हो गई। उनकी बेटी मेधावी मिश्रा (13) गंभीर रूप से घायल हो गई है। मेधावी के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं, लेकिन उसे अभी तक अपनी मां की मौत की खबर नहीं है।


मेधावी बार-बार अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछ रही है और कह रही है कि मम्मी ठीक हो जाएंगी, मुझे उनसे मिलना है। लेकिन पिता के पास उसकी मां की मौत के बारे में बताने का साहस नहीं है। इस कठिन स्थिति को देखते हुए अनूप मिश्रा, जिनकी पत्नी की मौत हो गई है, बहुत दुखी और रो रहे हैं। उन्हें पत्नी की मौत का गम है। वहीं बेटी की हालत देखकर उन्हें और भी ज्यादा दर्द हो रहा है।

PunjabKesari
अनूप मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी मेधावी की पसलियां टूट गई हैं और उसके पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर है। वह बार-बार सदमे में बेहोश हो जाती है और जब होश में आती है तो मां के बारे में पूछती है, लेकिन अनूप के पास उसके सवालों का कोई जवाब नहीं है।


अनूप मिश्रा HDFC बैंक में सीनियर मैनेजर हैं, 45 साल के हैं और केशव नगर बांके बिहारी इन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 2 जुलाई को उनकी पत्नी भावना मिश्रा और बेटी मेधावी किसी काम से स्कूटी पर जा रही थीं, जब किदवई नगर में एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में भावना की मौत हो गई और मेधावी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने मेधावी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की कार को 17 साल का एक 12वीं क्लास का छात्र चला रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत केस दर्ज किया गया है। कार में अन्य लड़के भी थे, जो मौके से फरार हो गए। आरोपी को इटावा के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है और उसके पिता को बेल पर छोड़ दिया गया है। इस मामले की जांच साउथ DCP रवींद्र कुमार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!