UP: सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर, 1 बच्ची समेत दो लोगों की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

Edited By Yaspal,Updated: 05 Sep, 2024 09:23 PM

up lightning wreaks havoc in sonbhadra two people including a girl killed

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हूई बारिश में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकी नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को हूई बारिश में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकी नौ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चननी निवासी जवाहिर यादव (25) अपने खेत पर कार्य कर रहे थे कि तभी आकाशीय बिजली के चपेट आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। रानीडीह ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से रमेश चेरो (52) व पिंकू चेरों (16) गम्भीर रुप से झुलसने से घायल हो गया।  

जुगैल थाना क्षेत्र के चतरवार गांव में घर के आंगन में खेल रही की लल्ला की पुत्री आरती (6) की आकाशीय बिजली से मौत हो गई जबकी उसकी मां इशरी देवी गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं सेमिया गांव की सोनी (22) भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई। विकास खंड नगवा में गुरुवार को अलग अलग स्थानों पर गरज तड़क के साथ आकाशीय बिजली गीरने से एक महिला सहित पांच लोग झुलस गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां उपचार जारी है।

रायपुर थाना क्षेत्र के पियरी निवासी झुपरी पत्नी मोलई (59) और सुअरसोत गांव के चार बच्चे राहुल (16), ईन्द्रजीत (17) किशन (15) और संदीप (17) गांव के बाहर तालाब में मछली मारने गए थे कि इसी दौरान सभी लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आकर झुलस गये। सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!