UP मंत्री नंद गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, CRPF जवान और ड्राइवर घायल

Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Dec, 2024 08:36 AM

up minister car collides with tractor crpf and driver injured

​​​​​​​उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के काफिले की एक सिक्योरिटी वैन (बोलेरो) संत कबीर नगर जिले में ट्रैक्टर से टकरा गई। इस दुर्घटना में मंत्री नंदी की सिक्योरिटी में तैनात तीन सीआरपीएफ जवान और बोलेरो के ड्राइवर गंभीर...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के काफिले की एक सिक्योरिटी वैन (बोलेरो) संत कबीर नगर जिले में ट्रैक्टर से टकरा गई। इस दुर्घटना में मंत्री नंदी की सिक्योरिटी में तैनात तीन सीआरपीएफ जवान और बोलेरो के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, मंत्री नंदी की फॉर्च्यूनर कार इस हादसे में बाल-बाल बच गई।

हादसा कहां और कैसे हुआ: यह हादसा संत कबीर नगर जिले के कांति चौराहे के पास हुआ। मंत्री नंदी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौट रहे थे, तभी उनका काफिला ट्रैक्टर से टकरा गया। मंत्री की फॉर्च्यूनर कार के ठीक पीछे सिक्योरिटी की बोलेरो (सिक्योरिटी वैन) थी, जो ट्रैक्टर से टकराई। हादसे के बाद, बोलेरो में सवार तीन सीआरपीएफ जवानों और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं।

घायलों का इलाज: हादसे के बाद मंत्री नंदी ने तुरंत घायलों को बस्ती जिले के श्री कृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा गया। सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि एक जवान के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।

आरोप और जांच: लोगों का कहना है कि यह हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। संत कबीर नगर के थाना कोतवाली खलीलाबाद के पुलिस अधिकारियों ने एक्स (X) पर इस घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह हादसा 30 नवंबर को हुआ। पुलिस ने कहा कि हादसा नेशनल हाईवे 27 पर भुजैनी के पास हुआ था, जब मंत्री के काफिले की एक सुरक्षा गाड़ी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

स्थानीय प्रशासन की सक्रियता: घटना के बारे में जानकारी मिलते ही बस्ती जिले के एडिशनल एसपी और सीओ सिटी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। मंत्री नंदी ने भी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और अधिकारियों से मामले की गहरी जांच करने की अपील की।

नंदी का संदेश: मंत्री नंदी ने इस दुर्घटना के बाद ट्वीट कर सीआरपीएफ के घायल जवानों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रशासन को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस हादसे ने सड़क सुरक्षा की अहमियत को फिर से उजागर किया और स्थानीय प्रशासन ने ट्रैक्टर चालकों से अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!