Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2024 12:18 AM
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पांच वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के लिए एक नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पांच वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के लिए एक नाबालिग लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी 16 वर्षीय लड़का, बच्ची के घर के पड़ोस में रहता है और पीड़िता उसे चाचा कहकर बुलाती थी।
पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) उमेश चंद भट्ट ने बताया कि नाबालिग आरोपी कानूनी कार्रवाई तक पुलिस की निगरानी में है। उन्होंने बताया कि आरोपी, बच्ची को बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया, जहां उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।
अधिकारी ने बताया कि उसने बच्ची को घटना के बारे में चुप रहने की चेतावनी दी थी लेकिन बाद में पीड़िता ने दर्द होने पर अपनी मां को सारी बात बताई। उन्होंने बताया कि मां ने जब बच्ची की चिकित्सा जांच कराई तब जाकर उन्हें इस सारी बात मालूम हुई।
भट्ट ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर बच्ची के पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता की चाय की दुकान है जबकि आरोपी नाई का काम करता है और पीड़िता के पड़ोस में अपनी दो बहनों के साथ रहता है। अधिकारी ने मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और बताया कि बच्ची की मेडिकल जांच पूरी हो चुकी है और उसका इलाज जारी है।