Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Dec, 2024 03:13 PM
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रील बनाने की लत के चलते नवविवाहिता की जान चली गई। सात महीने पहले मृतका की शादी हुई थी। पति के द्धारा रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता काफी नाराज थी और उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मौत के बाद...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रील बनाने की लत के चलते नवविवाहिता की जान चली गई। सात महीने पहले मृतका की शादी हुई थी। पति के द्धारा रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता काफी नाराज थी और उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मौत के बाद परिवार में मातम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है। लाड़पुर गांव में रहने वाला शफीक एक किराए के मकान में रहता था और अंडे का ठेला लगाने का काम करता है। उसकी कुछ महीने पहले 20 साल की जुलैखा से उसकी शादी हुई थी। दोनों दंपत्ति खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन एक रील को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। पत्नी की इस लत से पति काफी परेशान था क्योंकि वह वक्त फिल्मी गानों पर रील बनाया करती थी।
शफीक ने बताया कि रात को जब अंडे का ठेला लगाने के बाद घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह रील बनाने में व्यस्त थी। जब उसने मना किया तो बहस छिड़ गई। खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए, लेकिन देर रात अचानक जुलेखा घर से चली गई। पति ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सुबह तक कोई पता नहीं चलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। खोजबीन के बाद उसका शव खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।