Edited By Pardeep,Updated: 01 Dec, 2024 11:27 PM
उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे। दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नए जनपद की घोषणा कर दी गई। रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा।
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में अब 75 जिले नहीं बल्कि 76 जिले होंगे। दरअसल, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए अब एक और नए जनपद की घोषणा कर दी गई। रविवार शाम को हुई इस घोषणा के मुताबिक यह नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” नाम से जाना जाएगा। जिसमें चार तहसील होंगे और 67 गांव शामिल होंगे।
महाकुंभ के समय होती है नये जिले की घोषणा
दरअसल, महाकुंभ के समय नये जिले की घोषणा की जाती है, ऐसा इस वजह से किया जाता है क्योंकि मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिससे एक पूरा शहर बसा दिया जाता है ऐसे में पूरी अलग व्यवस्था ही होती है। हालांकि, यह 76वां जनपद मेला अवधि के दौरान के लिए मान्य रहेगा। जिसमें 4 तहसील होंगे- सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना हैं जो कि प्रयागराज जनपद की सूची में शामिल थे।