Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Dec, 2024 06:59 PM
सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस IPO का कुल आकार 8000 करोड़ रुपये है, जिसमें निवेशकों को तीन दिनों तक आवेदन करने का मौका मिलेगा।
नेशनल डेस्क: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस IPO का कुल आकार 8000 करोड़ रुपये है, जिसमें निवेशकों को तीन दिनों तक आवेदन करने का मौका मिलेगा।
कंपनी के शेयर कौन बेच रहा है?
विशाल मेगा मार्ट का यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका मतलब है कि कंपनी कोई नए शेयर जारी नहीं करेगी। इस प्रक्रिया में, कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज एलएलपी अपने शेयर बेचेंगे। सम्यत सर्विसेज के पास कंपनी में 96.55% हिस्सेदारी है।
इससे पहले विशाल मेगा मार्ट के IPO को लेकर पहले भी खबरें आ चुकी थीं। इसमें कहा गया था कि स्विट्जरलैंड की पार्टनर्स ग्रुप और भारत की केदारा कैपिटल अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं। इन दोनों ने 2018 में TPG कैपिटल से विशाल मेगा मार्ट को खरीदा था।
विशाल मेगा मार्ट का व्यवसाय फैशन और रोजमर्रा के उपयोग की चीजों की बिक्री पर आधारित है। कंपनी अपने स्टोर्स, मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से उत्पाद बेचती है। इसके राजस्व का करीब आधा हिस्सा कपड़ों की बिक्री से आता है।
वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट के देशभर में 626 स्टोर्स हैं। इसका मुकाबला बड़े ब्रांड्स जैसे रिलायंस रिटेल, टाटा ग्रुप की ट्रेंट, और डीमार्ट से है। डीमार्ट के पास फिलहाल 381 स्टोर्स हैं। 2002 में महाराष्ट्र से शुरुआत करने वाली डीमार्ट की संचालन कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड है, जो आज 400 स्टोर्स की ओर बढ़ रही है।
विशाल मेगा मार्ट का यह IPO बाजार के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है। निवेशकों को इस पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है।