mahakumb

Unified Pension Scheme (UPS): 60, 70 और 80 हजार बेसिक सैलरी पर मिलेगी इतनी पेंशन... समझिए UPS का गणित

Edited By Mahima,Updated: 26 Aug, 2024 10:08 AM

ups this much pension will be available on 60 70 and 80 thousand basic salary

केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) की घोषणा की, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन प्रदान करना है, जो उनके योगदान के आधार पर निर्धारित होगी।

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने 24 अगस्त 2024 को यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) की घोषणा की, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन प्रदान करना है, जो उनके योगदान के आधार पर निर्धारित होगी। इसके तहत न केवल रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी, बल्कि उनकी मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन भी दिया जाएगा। आइए, जानते हैं कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 60 हजार, 70 हजार या 80 हजार रुपये है, तो उसे कितनी पेंशन मिलेगी।

UPS योजना की मुख्य बातें:
1. योजना की शुरुआत: UPS योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।
2. पेंशन की गणना: रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा। 
3. फैमिली पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु के बाद फैमिली को पेंशन का 60% मिलेगा।
4. मिनिमम पेंशन: अगर किसी ने 10 साल या उससे ज्यादा सेवा की है, तो उसे कम से कम 10,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
5. कंट्रीब्यूशन: सरकार 18.4% और कर्मचारी 10% कंट्रीब्यूट करेंगे।

कैसे है पेंशन का गणित:
1. 60,000 रुपये बेसिक सैलरी पर पेंशन:

अगर आपकी 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, तो UPS के तहत आपको रिटायरमेंट के बाद 30,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। फैमिली पेंशन के रूप में आपकी मृत्यु के बाद 18,000 रुपये मासिक मिलेगा। यह राशि डीए (महंगाई भत्ता) के साथ होगी।
- रिटायरमेंट पेंशन: 60,000 रुपये का 50% = 30,000 रुपये + डीए
- फैमिली पेंशन: 30,000 रुपये का 60% = 18,000 रुपये + डीए

2. 70,000 रुपये बेसिक सैलरी पर पेंशन:
यदि किसी कर्मचारी की 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 70,000 रुपये है और उसने 25 साल तक सेवा की है, तो UPS के तहत उसे 35,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। फैमिली पेंशन के रूप में 21,000 रुपये मिलेगा।
- रिटायरमेंट पेंशन: 70,000 रुपये का 50% = 35,000 रुपये + डीए
- फैमिली पेंशन: 35,000 रुपये का 60% = 21,000 रुपये + डीए

3. 80,000 रुपये बेसिक सैलरी पर पेंशन:
अगर किसी कर्मचारी की 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 80,000 रुपये है और उसने 25 साल की सेवा की है, तो उसे UPS के तहत 40,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। फैमिली पेंशन के रूप में 24,000 रुपये मिलेगा।
- रिटायरमेंट पेंशन: 80,000 रुपये का 50% = 40,000 रुपये + डीए
- फैमिली पेंशन: 40,000 रुपये का 60% = 24,000 रुपये + डीए

क्या है यूपीएस योजना के लाभ:
1. स्थिर पेंशन: यह योजना सरकारी कर्मचारियों को एक स्थिर और सुनिश्चित पेंशन प्रदान करेगी।
2. फैमिली पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु के बाद परिवार को भी पेंशन का लाभ मिलेगा।
3. मिनिमम पेंशन: 10,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित की गई है।
इस नई पेंशन योजना से सरकारी कर्मचारियों को भविष्य में आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, साथ ही उनके परिवार को भी सुरक्षा का एहसास होगा। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!