mahakumb

UPSC CSE 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Feb, 2025 09:05 PM

upsc cse 2025 last date of application extended again

आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट पर डाले गए एक नोटिस के मुताबिक, सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 परीक्षा के लिए आवेदन दाखिल करने की "अंतिम तिथि 21.02.2025 (शाम छह बजे) तक बढ़ा दी गई है।" नोटिस के अनुसार, आवेदकों के लिए...

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के चयन के वास्ते यूपीएससी की ओर से हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की समय सीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है।

21 फरवरी तक बढ़ाई गई तिथि
आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट पर डाले गए एक नोटिस के मुताबिक, सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 परीक्षा के लिए आवेदन दाखिल करने की "अंतिम तिथि 21.02.2025 (शाम छह बजे) तक बढ़ा दी गई है।" नोटिस के अनुसार, आवेदकों के लिए "22.02.2025 से 28.02.2025 तक" एक सुधार विंडो भी खुली रहेगी। हालांकि, इस फैसले के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है।

पहले 18 फरवरी तक बढ़ाई गई थी
नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को वेबसाइट यूपीएससीऑनलाइन डॉट गव डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जनवरी में जारी की गई थी और इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी तय की गई थी। फरवरी की शुरुआत में आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई थी।

25 मई को होगा एग्जाम 
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को होगी। परीक्षा के जरिये भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 979 होने की उम्मीद है, जिसमें बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों (जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा होती है) के लिए आरक्षित 38 रिक्तियां शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!