कनाडा के अमित शाह खिलाफ आरोपों पर भड़का अमेरिका

Edited By Tanuja,Updated: 31 Oct, 2024 01:14 PM

us calls canada s allegations against amit shah concerning

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘‘चिंताजनक' हैं और वह इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेगा...

वाशिंगटनः अमेरिका ने बुधवार को कहा कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘‘चिंताजनक'' हैं और वह इस मुद्दे पर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेगा। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘(भारत के गृह मंत्री के खिलाफ) कनाडा सरकार द्वारा लगाए गए आरोप चिंताजनक हैं और हम इन आरोपों को लेकर कनाडा सरकार से परामर्श जारी रखेंगे।'' 

 

कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन, उप विदेश मंत्री डेविड मॉरीसन एवं कनाडा के संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों ने वाशिंगटन पोस्ट की एक लीक रिपोर्ट की पुष्टि की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे भारत के गृह मंत्री शाह का हाथ था। एक सवाल के जवाब में मॉरीसन ने कहा था कि उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट को शाह के नाम की ‘‘पुष्टि'' की है। उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है। मैंने पुष्टि की कि यह वही व्यक्ति है।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!