Edited By Mahima,Updated: 06 Nov, 2024 09:36 AM
अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं और दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच चुनावी रेस दिलचस्प...
नेशनल डेस्क: अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं और दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच चुनावी रेस दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंची है। चुनावी नतीजे लगातार बदल रहे हैं और देश भर में चल रहे मतदान को लेकर अब तक की ताज अपडेट्स सामने आ रही हैं।
रुझानों में ट्रंप की बढ़त
अब तक के रुझानों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने 210 इलेक्टोरल वोटों पर बढ़त बना ली है, जबकि कमला हैरिस 112 इलेक्टोरल वोटों पर आगे चल रही हैं। अमेरिकी चुनावी प्रक्रिया में, राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है। इस समय ट्रंप को अच्छी बढ़त मिली है, लेकिन कमला हैरिस भी अपने मजबूत गढ़ वाले राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।