mahakumb

US विदेश मंत्री रुबियो ने गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- भारत और अमेरिका साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jan, 2025 11:06 AM

us india partnership to be defining relationship of 21st century marco rubio

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और नयी दिल्ली के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों ...

Washington: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio )ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025 ) के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमेरिका और नयी दिल्ली के बीच साझेदारी ( US India Partnership) लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और यह 21वीं सदी का एक निर्णायक संबंध होगा। भारत, रविवार को गणतंत्र के रूप में 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर नयी दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर एक वार्षिक परेड में अपनी सैन्य शक्ति और जीवंत सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति देगा। रुबियो ने कहा, “अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को उनके देश के गणतंत्र दिवस पर बधाई देता हूं।

  ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने बदला बाइडेन का फैसला, इजराइल को 2000 पाउंड बम भेजने पर लगी रोक हटाई

   

जब वे भारतीय संविधान को अपनाये जाने का उत्सव मना रहे हैं, तो हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव के रूप में उसके स्थायी महत्व को मान्यता देने में उनके साथ खड़े हैं।” उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रही है और यह रिश्ते 21वीं सदी को परिभाषित करने वाले होंगे। रुबियो ने कहा, “दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है और यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की जबरदस्त क्षमता से भलीभांति परिचित हैं।”

 

ये भी पढ़ेंः-मक्‍का की ओर बढ़ रही आफत, भारी तबाही का खतरा ! अलर्ट जारी

  उन्होंने कहा, “हम आने वाले वर्ष में अपने सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद करते हैं, जिसमें अंतरिक्ष अनुसंधान में हमारे संयुक्त प्रयासों को आगे ले जाने और एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए ‘क्वाड' (चार देशों का एक संगठन) के भीतर समन्वय करना शामिल है।” ‘क्वाड' में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।  

 

 ये भी पढ़ेंः- न  नमाज और न ही रोजा, यहां मुसलमान अनूठे तरीके से करते हैं इबादत, कहते- "जन्नत कोई आखिरी मंजिल नहीं"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!