Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Mar, 2025 08:06 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बड़े भाषण में कई अहम मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की आर्थिक और व्यापारिक नीतियों, टैरिफ वॉर, यूक्रेन के साथ खनिज...
नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बड़े भाषण में कई अहम मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की आर्थिक और व्यापारिक नीतियों, टैरिफ वॉर, यूक्रेन के साथ खनिज संपदा डील और वैश्विक राजनीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा चैंबर से अपने संबोधन की शुरुआत "America is Back" के नारे के साथ की और बताया कि उनकी सरकार ने महज 43 दिनों में वह उपलब्धि हासिल की, जो पिछली सरकारें चार साल में भी नहीं कर सकीं। उनके इस भाषण की थीम "The Renewal of the American Dream" रखी गई थी।
ट्रंप के इस संबोधन को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता बनी रही, खासकर अमेरिका-कनाडा-मेक्सिको ट्रेड वॉर, चीन पर लगने वाले नए टैरिफ और रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर संभावित ऐलानों पर सबकी नजरें थीं। आइए जानते हैं ट्रंप के इस ऐतिहासिक भाषण की मुख्य बातें।
ट्रंप के संबोधन की मुख्य बातें:
- अमेरिका की वापसी पर जोर: ट्रंप ने कहा, "अमेरिका की रफ्तार वापस आ गई है, हमारा आत्मविश्वास लौट आया है, और अब अमेरिकी नागरिक अपने सपनों को साकार कर पाएंगे।"
- तेज फैसले लेने का दावा: उन्होंने कहा कि "हमने केवल 43 दिनों में वह कर दिखाया है, जो पिछली सरकारें चार साल में भी नहीं कर पाईं।"
- डेमोक्रेट्स का विरोध: ट्रंप के संबोधन के तुरंत बाद डेमोक्रेट्स ने उन्हें काउंटर करने की तैयारी की है। इसके लिए डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन को नॉमिनेट किया गया है।
- महिला विरोधी नीतियों पर विरोध: संसद में डेमोक्रेटिक वीमेन्स कॉकस की सदस्य आमतौर पर सफेद रंग के परिधान पहनती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ट्रंप प्रशासन की महिला विरोधी नीतियों के विरोध में गुलाबी रंग के पैंटसूट पहने।
- उपराष्ट्रपति और स्पीकर की मौजूदगी: ट्रंप के भाषण के दौरान उनके पीछे उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन बैठे थे।
- एलोन मस्क की भूमिका: दिलचस्प बात यह रही कि एलोन मस्क, जो अब DOGE के प्रमुख और ट्रंप के सीनियर एडवाइजर माने जा रहे हैं, विशेष रूप से इस संबोधन के दौरान मौजूद थे। मस्क की हालिया गतिविधियों की काफी आलोचना हुई है, लेकिन माना जाता है कि ट्रंप के फैसलों में उनका बड़ा प्रभाव होता है।
संभावित बड़े ऐलान:
-
टैरिफ नीतियों में बदलाव:
- अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको पर 25-25% टैरिफ और चीन पर 10% टैरिफ लगाया था।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा और मेक्सिको के टैरिफ में कमी की जा सकती है, जबकि कुछ नए टैरिफ जोड़े जा सकते हैं।
-
यूक्रेन डील और रूस-यूक्रेन युद्ध पर रुख:
- यूक्रेन के साथ खनिज संपदा (मिनरल्स) डील पर बड़ा ऐलान हो सकता है।
- हाल ही में व्हाइट हाउस में ट्रंप, जेडी वेन्स और जेलेंस्की की तल्ख बातचीत के बाद तनाव बढ़ गया था, जिससे इस डील की अहमियत और भी बढ़ गई है।
- ट्रंप NATO और संयुक्त राष्ट्र (UN) जैसी संस्थाओं से अमेरिका को बाहर करने की वकालत कर चुके हैं, इसलिए इस पर भी कोई बड़ा ऐलान संभव है।
-
अंतरराष्ट्रीय व्यापार रणनीति:
- ट्रंप की नीतियों का असर अमेरिका-यूरोप, चीन और मैक्सिको-कनाडा के साथ व्यापार संबंधों पर पड़ेगा।
- जस्टिन ट्रूडो ने पहले ही ट्रंप के टैरिफ को "मूर्खतापूर्ण" बताया था और कनाडा ने जवाबी कार्रवाई में 25% टैरिफ लगाया था।