US विदेश मंत्रालय ने कहा- अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को मजबूत कर रहा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jul, 2024 10:53 AM

us state ministry said america is deepening relations with india

अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका कई अहम क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपने दैनिक संवाददा...

वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अमेरिका कई अहम क्षेत्रों में भारत के साथ संबंधों को गहरा कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों, विशेष रूप से आर्थिक संबंधों, सुरक्षा सहयोग के क्षेत्र में अपने संबंधों को प्रगाढ़ कर रहे हैं।'' 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘(अमेरिका के) राष्ट्रपति (जो बाइडन) को कुछ सप्ताह पहले जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी से कुछ देर मुलाकात करने का अवसर मिला था।'' पटेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे कई और क्षेत्र हैं जहां दोनों देश सहयोग को और गहरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘(अमेरिका के) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भी कुछ सप्ताह पहले दिल्ली का दौरा किया था।'' 
PunjabKesari
पाकिस्तान से जुड़े एक सवाल के जवाब में पटेल ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन कहा, ‘‘यह अंतत: भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोटे तौर पर, हम किसी भी देश द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का निश्चित रूप से स्वागत करते हैं लेकिन जहां तक ​​विशेष रूप से इससे संबंधित बात है, तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!