स्वतंत्रता सेनानी का लगा जैकपॉट, ज़मीन से निकला खजाना, ONGC ने लगाई मोहर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 31 Mar, 2025 11:37 AM

uttar pradesh ballia oil reserves confirmed by ongc

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तेल के भंडार की खोज को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। अब तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने इन खबरों की पुष्टि कर दी है। यहां स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन के नीचे भारी मात्रा में कच्चे तेल का...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तेल के भंडार की खोज को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी। अब तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने इन खबरों की पुष्टि कर दी है। यहां स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की जमीन के नीचे भारी मात्रा में कच्चे तेल का भंडार मिला है। 

सर्वे के दौरान मिला तेल का भंडार

बलिया के सागरपाली गांव में पिछले तीन महीने से गंगा नदी बेसिन के आसपास सर्वे चल रहा था। जानकारी के अनुसार, जमीन के लगभग 3,000 फीट नीचे तेल का भंडार पाया गया है। यह तेल लगभग 300 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है, जो सागरपाली से लेकर प्रयागराज के फाफामऊ तक स्थित है।

चित्तू पांडे की जमीन पर तेल की खोज

ONGC काफी समय से इस क्षेत्र में कच्चे तेल की खोज कर रही थी। इसके लिए कंपनी ने कई स्थानीय किसानों से जमीन लीज पर ली थी, जिसमें चित्तू पांडे की जमीन भी शामिल है। उनके परिवार से साढ़े छह एकड़ तक की जमीन लीज पर ली गई है। इसके बदले ONGC चित्तू पांडे के परिवार को हर साल 10 लाख रुपये किराया देगा।

तेल की खुदाई कैसे हुई?

ONGC के अधिकारियों के अनुसार, तेल के भंडार की खोज के लिए 3,000 फीट गहरी खुदाई की गई। इस खुदाई में हर दिन 25,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस परियोजना को अप्रैल तक पूरा किए जाने की उम्मीद है और कंपनी 300 किलोमीटर के क्षेत्र में खुदाई करेगी। यह प्रोजेक्ट बलिया से लेकर फाफामऊ तक चलेगा।

किसानों को होगा फायदा

चित्तू पांडे के वंशज नीत पांडे का कहना है कि ONGC ने उनकी जमीन को तीन साल के लिए लीज पर लिया है और इसके बदले उन्हें हर साल 10 लाख रुपये मिलेंगे। अगर इस इलाके में तेल का भंडार सचमुच होता है, तो आसपास की जमीन की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे स्थानीय किसानों को भी बड़ा लाभ होगा।

प्रयागराज तक तेल की खुदाई

भारत के पास अप्रैल 2021 तक 587.335 मिलियन मीट्रिक टन कच्चे तेल का भंडार था, जिसमें अधिकांश रिजर्व पश्चिमी तट, गुजरात और असम में स्थित हैं। अब बलिया में तेल मिलने से न केवल केंद्र सरकार को फायदा होगा, बल्कि यह देश के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.