स्पा सेंटर से आ रही थी लड़की की चीखने की आवाज, अंदर का नजारा देख पुलिस के उड़े होश

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Feb, 2025 07:35 PM

uttar pradesh bareilly buddha spa centre

उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर में बुद्धा स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। अंदर से चीखने की आवाजें आ रही थी। जिसे सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने तीन युवकों और दो युवतियों को...

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर में बुद्धा स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। अंदर से चीखने की आवाजें आ रही थी। जिसे सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने तीन युवकों और दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। खबरों की मानें तो इस स्पा सेंटर में युवतियों को नौकरी के नाम पर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता था।

एक पीड़िता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने संचालक, महिला व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पा सेंटर के संचालक मोनू चौधरी ने एक युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया। यहां पहुंचने पर उसने रेखा नाम की महिला के साथ मिलकर उसे कमरे में बद कर दिया और युवती पर देह व्यापार का दबाव बनाया।  मौका पाकर युवती मदद के लिए चिल्लाने लगी। शोर सुनकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे नौकरी का साझा देकर 15 फरवरी को सुबह स्पा सेंटर में लाया गया था। मोनू चौधरी स्पा सेंटर का मेन संचालक है, जो भोली भाली युवतियों को नौकरी का लालच देकर फंसाता है, फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल देता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मोनू और रेखा समेत अन्य के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस का बयान 
इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि इस मामले में मुरादाबाद थाना सिविल लाइंस के नया गांव निवासी रेखा, भोजीपुरा के बड़िया धौराटांडा निवासी साहिल और रोहित को गिरफ्तार किया गया। संचालक मोनू फरारा चल रहा है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं देवरनिया थाना क्षेत्र की महिला और हरियाणा के हिसार जिले के लाडवा सुल्तानपुर निवासी युवती को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!