mahakumb

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया रैन बसेरों का जायजा, कंबल बांटे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Dec, 2024 01:23 AM

uttar pradesh chief minister yogi adityanath took stock of the night shelters

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में चार रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा,...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में चार रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर दिए गए हैं, जबकि शहर में किसी काम से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नि:शुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।''

उन्होंने कहा, ‘‘डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति को सम्मानजनक आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।" निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरों में हर जरूरतमंद व्यक्ति को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन, कचहरी बस स्टेशन/छात्रसंघ चौराहा, धर्मशाला और झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया और उनमें रह रहे लोगों से बातचीत की। उन्होंने धर्मशाला में नवनिर्मित रैन बसेरा का उद्घाटन किया और सभी रैन बसेरों में जरूरतमंदों को कंबल तथा भोजन वितरित किया।

उन्होंने कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर से आम जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में चार लाख लोगों को उत्तर प्रदेश में बने कंबल बांटने के लिए हर जिले को पर्याप्त धनराशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड से किसी की मौत न हो, इसके लिए सरकार ने कई स्तरों पर इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता और पशुओं को शीतलहर से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी व्यापक व्यवस्था की जाएगी। आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को गोरखपुर के उर्जकुंड बरगदवा और राप्ती नगर क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सुविधा के लिए तीन और रैन बसेरों का निर्माण करने के निर्देश दिए। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!