Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 09:20 AM

त्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। अब इसी घटना से प्रेरित एक और सनसनीखेज मामला गोंडा जिले से सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को धमकी दी कि वह उसे मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा देगी। इसका...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। अब इसी घटना से प्रेरित एक और सनसनीखेज मामला गोंडा जिले से सामने आया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को धमकी दी कि वह उसे मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा देगी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
यह घटना एक ऐसे परिवार से जुड़ी हुई है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला गोंडा जिले के जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) धर्मेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी माया मौर्य के बीच झगड़े से जुड़ा हुआ है। इस मामले में कुशवाहा ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि माया और उसके प्रेमी ने मिलकर उन्हें कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
धर्मेंद्र कुशवाहा ने 2016 में माया से प्रेम विवाह किया था और दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था, लेकिन हाल के कुछ सालों में रिश्तों में खटास आ गई। कुशवाहा ने आरोप लगाया कि माया का नीरज मौर्य नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध बन गए थे, और कोविड-19 के दौरान ये संबंध और भी बढ़ गए। इसके बाद के घटनाक्रम ने इस रिश्ते को जटिल बना दिया और अब यह मामला कानूनी दावों और व्यक्तिगत आरोपों के जाल में फंस चुका है।
कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी जिसक बाद मामला और गरमा गया और 29 मार्च 2025 को माया ने उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और जब उसने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर मां और बेटे दोनों की पिटाई की। पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, इस दौरान माया ने कहा कि अगर ज्यादा बोलोगे तो मेरठ मर्डर की तरह तुम्हें भी काटकर ड्रम में भरवा दूंगी। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कि तो इस बीच माया ने दावा किया कि उसका पति झूठा आरोप लगा रहा है। उसने कहा कि उसका चार बार गर्भपात करवाया गया। इसके बाद कुशवाहा ने तलाक का केस दर्ज करा दिया और उसे घर से निकाल दिया फिलहाल इस घटना के संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और अब सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है।