Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Mar, 2025 01:38 PM

उत्तराखंड में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब रुपये से अधिक की राशि का ट्रांसफर किया है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में बालिकाओं को दिए गए इस लाभ का उद्देश्य राज्य...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदा गौरा योजना के तहत 40,504 बालिकाओं के खातों में 1.72 अरब रुपये से अधिक की राशि का ट्रांसफर किया है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में बालिकाओं को दिए गए इस लाभ का उद्देश्य राज्य में कन्याओं के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है। योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने वाली बालिकाओं को 51,000 रुपये और कन्या के जन्म पर 11,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री धामी ने डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से इस राशि का वितरण किया, जिससे राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों को सशक्त बनाने में मदद मिल रही है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, और महिला सशक्तिकरण निदेशक प्रशांत आर्य भी उपस्थित थे।
पिछले 5 वर्षों में इस योजना के तहत लगभग 2.8 लाख से अधिक लाभार्थियों को 9.68 अरब रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री धामी ने यह भी बताया कि नंदा गौरा योजना के माध्यम से राज्य सरकार बेटियों की शिक्षा और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जैसे 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना'।
इस पहल से न सिर्फ कन्याओं के जन्म को सम्मान मिल रहा है, बल्कि उनके भविष्य के लिए एक मजबूत आर्थिक सहायता भी उपलब्ध हो रही है, जो उन्हें शिक्षा और जीवन के अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है।