mahakumb

मेले में लगे 200 फीट ऊंचे झूले से खिसक लोहे की राॅड पर लटकी 10 साल की बच्ची, लोगों में मचा हड़कंप

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Dec, 2024 12:46 PM

uttarpradesh lakhimpurkheri jhula mela riding girl riding jhula

लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रकेहटी गांव में बुधवार की शाम झोलहू मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मेले में बिना अनुमति लगाए गए एक बड़े झूले पर 13 वर्षीय किशोरी के साथ खतरनाक घटना घटी। झूला शुरू होते ही किशोरी का संतुलन बिगड़ गया, और वह...

नेशनल डेस्क: लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के रकेहटी गांव में बुधवार की शाम झोलहू मेले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मेले में बिना अनुमति लगाए गए एक बड़े झूले पर 13 वर्षीय किशोरी के साथ खतरनाक घटना घटी। झूला शुरू होते ही किशोरी का संतुलन बिगड़ गया, और वह झूले के बाहर लोहे के एंगल पर फंस गई। हिम्मत दिखाते हुए उसने करीब एक मिनट तक एंगल को पकड़कर खुद को झूलने से रोके रखा।

झूले में लटकी किशोरी, मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही झूला चालू हुआ, किशोरी फिसलकर झूले के बाहर आ गई। उसने लोहे के एंगल को कसकर पकड़ लिया और करीब एक मिनट तक लटकी रही। इस घटना को देखकर मेले में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार के बीच झूले के संचालक ने झूला रोका और डरी-सहमी किशोरी को नीचे उतारा।

झूले का संचालन बंद, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
घटना के बाद एसडीएम राजीव निगम ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने झूले का संचालन बंद करवाकर मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। उनका कहना है कि उन्होंने पहले भी खतरनाक झूलों को बंद कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन फिर भी झूले को चलाया जा रहा था।

वीडियो वायरल, पुलिस ने दी जानकारी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि किशोरी को सुरक्षित नीचे उतार दिया गया, लेकिन वह पहचान छुपाते हुए कहीं चली गई। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि झूले के संचालन और मेले में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बिना अनुमति चल रहे खतरनाक झूले
मेले में बिना अनुमति लगाए गए खतरनाक झूले स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का मामला उजागर करते हैं। इससे पहले भी अधिकारियों ने झूले बंद करवाए थे, लेकिन निर्देशों की अनदेखी की गई। यह घटना प्रशासन और संचालकों के लिए एक बड़ा सबक है।

यह हादसा बाल-बाल टल गया, लेकिन ऐसे खतरनाक झूलों की निगरानी और संचालन में लापरवाही से भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!