इस राज्य में टीचर के 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली नौकरी, जारी हुई नोटिफिकेशन

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Feb, 2024 07:03 PM

vacancy more than 11 thousand teacher posts this state notification issued

तेलंगाना सरकार ने दूसरी श्रेणी के शिक्षकों और स्कूली सहायकों समेत 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की।

नेशनल डेस्क: तेलंगाना सरकार ने दूसरी श्रेणी के शिक्षकों और स्कूली सहायकों समेत 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी की। नई अधिसूचना के अनुसार जिला चयन समिति (डीएससी-2024) प्रणाली के माध्यम से सरकारी और स्थानीय निकाय स्कूलों के लिए स्कूली सहायकों, माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों और भाषा पंडितों आदि पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जाएगा।

सितंबर 2023 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार ने डीएससी-2023 के माध्यम से 5,089 शिक्षक पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। 26 फरवरी, 2024 को वर्तमान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार ने सीधी भर्ती के जरिए 4,957 शिक्षक, प्राथमिक स्तर पर 796 विशेष शिक्षक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 220 विशेष शिक्षक पदों को मिलाकर 11,062 पदों पर नियुक्ति की अनुमति दी थी। इसके मद्देनजर सरकार ने डीएससी-2023 अधिसूचना रद्द कर दी थी।

आवेदन करने के इच्छुक चार मार्च, 2023 से दो अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 46 वर्ष होनी चाहिए, लिखित परीक्षा राज्य के 11 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। कांग्रेस सरकार ने एक साल में दो लाख रिक्त पदों को भरने का वादा किया था। सरकार ने हाल ही में कहा था कि उसने 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!