IPL 2025 Mega Auction: 13 साल का वैभव सूर्यवंशी बनेगा नीलामी का सबसे युवा सितारा, 574 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Nov, 2024 02:46 PM

vaibhav suryavanshi bihar ipl auction   indian premier league ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आरंभ होने जा रहा है ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के ऑक्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी की गई है।...

नेशनल डेस्क:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आरंभ होने जा रहा है ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर के ऑक्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी की गई है। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी हैं। इस बार नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

574 खिलाड़ियों में से 204 को मिलेगी जगह

IPL 2025 में सभी 10 टीमों के पास केवल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह है। नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अंतिम सूची में केवल 574 को ही शामिल किया गया है। बाकी 1000 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट से बाहर कर दिया गया।

पर्स में बचे हैं 641 करोड़ रुपए

इस बार सभी टीमों के पास कुल मिलाकर 641 करोड़ रुपए का बजट है। टीमों को अपनी जरूरतों के मुताबिक खिलाड़ियों को चुनना होगा।

बेस प्राइस और दिग्गज खिलाड़ी

574 खिलाड़ियों में 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है। इनके अलावा 1.25 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं।

भारतीय दिग्गजों में शामिल:

  • ऋषभ पंत
  • केएल राहुल
  • मोहम्मद शमी
  • श्रेयस अय्यर
  • रविचंद्रन अश्विन
  • युजवेंद्र चहल

विदेशी सितारे:

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • मिचेल स्टार्क
  • जोस बटलर
  • डेविड वॉर्नर
  • जेम्स एंडरसन
  • ट्रेंट बोल्ट
  • फाफ डु प्लेसिस

सबसे युवा खिलाड़ी: वैभव सूर्यवंशी की एंट्री

नीलामी में बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। वैभव न केवल इस नीलामी के बल्कि IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है।

वैभव का क्रिकेट सफर:

  • जन्म: 27 मार्च 2011, समस्तीपुर, बिहार
  • पहली कक्षा से क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू
  • समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी और पटना की जीसस अकादमी में ट्रेनिंग
  • जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू

वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने घर में ही नेट प्रैक्टिस की सुविधा उपलब्ध कराई, जिसने उनके क्रिकेट सफर को मजबूती दी।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!