Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Jan, 2025 02:19 PM
भारत की युवा गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने ICC U19 वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। महज 19 साल की वैष्णवी को मलेशिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से...
नई दिल्ली: भारत की युवा गेंदबाज वैष्णवी शर्मा ने ICC U19 वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। महज 19 साल की वैष्णवी को मलेशिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया। उन्होंने डेब्यू मैच में हैट्रिक लेकर सबको चौंका दिया। वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे मलेशिया की पूरी टीम महज 31 रन पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया ने मलेशिया के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मलेशिया के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का कोई मौका नहीं मिला और भारत की गेंदबाजी के सामने उनकी पूरी टीम मात्र 14.3 ओवर में सिमट गई। मलेशिया के 11 बल्लेबाजों में से 4 खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बाकी के 7 बल्लेबाज भी सिंगल डिजिट में आउट हो गए, और टीम का सर्वोत्तम स्कोर सिर्फ 5 रन रहा। मलेशिया की सलामी बल्लेबाज नूर अलिया हेयरुन और हुस्ना ने 5-5 रन बनाए।
भारत की तरफ से वैष्णवी शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने महज 4 ओवर में 5 रन देकर मलेशिया की आधी टीम को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। इसके बाद भारत ने महज 2.5 ओवर में 32 रन का लक्ष्य हासिल किया और अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह शानदार प्रदर्शन वैष्णवी शर्मा के करियर की शुरुआत के लिए बेहद खास साबित हुआ और उन्होंने डेब्यू मैच में ही अपनी गेंदबाजी से इतिहास बना दिया।